Parliament of India|संसद|Utkarsh Vision|Govind Sir|IAS|PCS|SSC|Police|Railway
Utkarsh Vision Govind Sir
सम्मानित साथियों आज के इस ब्लॉग Parliament of India(Part-3)में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूँ दोस्तों आज का मेरा ब्लॉग भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण टॉपिक भारत की संसद से सम्बंधित है। यहाँ से सिविल सर्विस से लेकर एक दिवसीय परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है।
दोस्तों संसद का गठन का प्रावधान अनुच्छेद 79 में दिया गया है इस अनुच्छेद में कहा गया है कि संसद का गठन लोक सभा ,राज्य सभा और राष्ट्रपति से मिलकर होगा। इसी प्रकार के महत्वपूर्ण प्रश्नो का संकलन आज के इस ब्लॉग में किया गया है ,उम्मीद है की मेरा ये प्रयास आपको अच्छा लगेगा। मुझे आपके कमेंट का इंतज़ार रहेगा।
दोस्तों Utkarsh Vision को बनाने का मुख्य उद्देश्य सामान्य अध्ययन (General Studies) और समसामयिकी (Current Affairs) के विभिन्न टॉपिक को सरल भाषा में आप तक पहुँचाना है। इसीलिए मैंने Utkarsh Vision को सभी प्लेटफार्म जैसे-
Youtube ,
Facebook Page
Facebook Group
Telegram
Instaram
UTKARSHVISION.BLOGSPOT.COM
पर उपलब्ध करा दिया है जिसकी लिंक नीचे दी गयी है।
आप सभी जगह अपनी उपस्थिति दर्ज कर इससे लाभान्वित हों बस यही मेरी इच्छा है। और दोस्तों विश्वास मानिये जब आपका सिलेक्शन होगा तब सबसे ज्यादा ख़ुशी मुझे ही होगी।
Utkarsh Vision Govind Sir
दोस्तों यह प्लेटफार्म Competitive Exam जैसे IAS, PCS, SSC(CGL), SSC(10+2), SSC(GD), Railway, Police, UPSI, Lekhpal, CTET, UPTET में आने वाले सामान्य अध्ययन की तैयारी करने का निशुल्क प्लेटफार्म हैअर्थात आपको कोई भी शुल्क नहीं देना है।
Comments
Post a Comment