Current Affairs की तैयारी कैसे करें|Best Current Affairs 2019|Govind Sir

Current Affairs की तैयारी कैसे करें|Best Current Affairs 2019|Govind Sir



Utkarsh Vision Govind Sir


मित्रों नमस्कार
जयहिंद !
मेरे सभी मित्रों एवं प्यारे बच्चों आज का ये मेरा ब्लॉग "Current Affairs की तैयारी कैसे करें" से सम्बंधित है। 

Utkarsh Vision Govind Sir


साथियों जैसा की हम सभी ये जानते है कि बिना समसामायिक घटनाओं की तैयारी के बिना किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की आशा करना व्यर्थ है।

Utkarsh Vision Govind Sir


मित्रों सही बात तो ये है कि Current  Affairs का क्षेत्र बड़ा ही व्यापक है और प्रारम्भ में ये समझना बड़ा कठिन हो जाता है कि शुरुआत कहाँ से करें। किसी भी एग्जाम में लगभग 1 वर्ष का Current Affairs बहुत महत्वपूर्ण होता है।
हालिया समय की घटनाओं को सामान्य अध्ययन के टॉपिक के साथ जोड़कर पढ़ा जाये तो अच्छी तैयारी की जा सकती है।
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि जब एग्जाम सिर पर आ जाता है तब बच्चे ये पूंछना प्रारम्भ करते हैं कि सर बहुत ही कम समय बचा है Current  Affairs तैयारी अब कैसे करें।

Utkarsh Vision Govind Sir


तो मैं बताना चाहूंगा की उन्हें निम्न प्रकार Current  Affairs तैयारी करना चाहिए।
1-Current Affairs की तैयारी आज ही से करें कल पर न छोड़ें।
2-Current Affairs की तैयारी करने के लिए Daily/Weekly डायरी बनायें।
3 -Current Affairs की तैयारी को राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय,सामाजिक,आर्थिक,राजनैतिक,भौगोलिक रूप से विभाजित करें।
4-आगामी खेल प्रतियोगिताओं के प्रश्न अवश्य ही तैयार करें।
5-राज्यों की समसामयिक घटनाएं तैयार करें।
6-महत्वपूर्ण दिवस और उनकी थीम ज़रूर तैयार करें।
7-राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम याद करें।

Utkarsh Vision Govind Sir

                 आखिर तैयारी कैसे करें 

मित्रों Current  Affairs की तैयारी आप इस प्रकार अच्छी कर सकते हैं।

 1- मित्रों सोशल मीडिया पर सोशल साइट जैसे फेसबुक,व्हाट्सप्प ,टेलीग्राम ,इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाकर आप Current Affairs को अच्छा कर सकते हैं।

2-  मित्रों राष्ट्रीय स्तर का न्यूज़ पेपर पढ़ कर आप नेशनल,इंटरनेशनल,खेलकूद आदि की बेहतर तैयारी कर सकते हैं।


3- मित्रो अगर हम डिजिटल इंडिया की बात करें तो Key pad  फ़ोन के स्थान पर अब लोगो के पास स्मार्टफोन है तो फिर क्यों न गूगल पर सर्च  करने की आदत बनायें और प्रमाणित जानकारी प्राप्त करें।
4- मित्रो टेलीविज़न में आने वाले विभिन्न डिबेट, Headlines को देखना चाहिए।


5- एक मासिक पत्रिका ज़रूर लेना चाहिये- जैसे प्रतियोगिता दर्पण ,सक्सेस मिरर ,क्रॉनिकल आदि।



6- स्मार्ट फ़ोन में Current Affairs की ऐप्प डाउनलोड करके हालिया समय की घटनाओ से अपडेट रहेंगें।
7-  3 से 4 मित्रों को मिलाकर ग्रुप डिस्कशन करना चाहिए जिससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा  संभव हो सकेगी।
8- All India Radio की न्यूज़ के द्वारा  आप देश विदेश में होने वाली ख़बरों से अपडेट रहेंगें।


Utkarsh Vision Govind Sir


मित्रों बात Current Affairs की हो और Current Affairs के प्रश्नो पर चर्चा न हो तो ये गलत होगा तो नीचे कुछ प्रश्न दे रहा हूँ उत्तर सहित, इन्हे आप तैयार कर लें।
1-हाल ही में किस राज्य ने तमिल योमन को राज्य तितली घोषित किया है -तमिलनाडु 
2-विश्व का सबसे महगां तलाक होगा - अमेजन के जैफ बेजोश और उनकी पत्नी मैकेंज़ी बेजोश - 38 बिलियन डॉलर का 
3-भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन हैं -कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम।
4-हाल ही में  29 जून 2019 को मनाये गए राष्ट्रीय सांख्यकी दिवस का थीम क्या था -सतत विकास लक्ष्य
5-3 जुलाई -अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग समाप्ति दिवस मनाया गया।
6-बुक्कापटना -कर्नाटक के तुमकुरु जिले में स्थित एक क्षेत्र है जिसे चिंकारा सेंचुरी घोषित किया  गया  है।
7-इसरो ने हाल ही में 22 मई 2019 को RISAT-2B को PSLVC-46 के द्वारा पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया है।
8-हाल ही में ओम बिड़ला को 17 वां  लोकसभा स्पीकर बनाया गया है (आर्टिकल 93)
9-बीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया। (आर्टिकल 95)
10-Joko Widodo  इण्डोनेशिया के दूसरी बार राष्ट्रपति बने।
11-बोलोदिमीर जेलेंस्की यूक्रेन के नए राष्ट्रपति बने।
12-नरेंद्र मोदी जी ने दूसरी बार प्रधान मंत्री पद की शपथ 30 मई 2019 को ली इस अवसर पर बिम्सटेक के राष्ट्राध्यक्षों को बुलाया गया। अब प्रश्न ये उठता है कि बिम्सटेक के सदस्य देशों में से किस देश का राष्ट्राध्यक्ष नहीं आया तो इस प्रश्न का उत्तर है -थाईलैंड
13-वर्तमान समय में  देश की पहली महिला केंद्रीय वित्तमंत्री कौन हैं -निर्मला सीतारमण
14-जुलाई माह में विश्व जनसख्या दिवस कब मनेगा -11 जुलाई 
15- 21 जून-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसका मुख्य विषय था Yoga For Climate Action.

Utkarsh Vision Govind Sir


मित्रो उम्मीद है कि ये ब्लॉग आपको पसंद आएगा। Comment करके ज़रुर बताएं।

 नीचे कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए गए हैं ----

 मित्रों Best Current Affairs 2019 के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलियेगा।



सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्नो के लिए कृपया मेरे फेसबुक पेज को like करें।

https://www.facebook.com/utkarshvision/

धन्यवाद।

Utkarsh Vision Govind Sir


Comments

  1. #GovindSir ~
    बहुत अच्छा तरीका गुरु जी करेन्ट अफेयर्स तेयार करने का।
    धन्यवाद गुरु जी।

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. Bhut Achi Radnithi Batai Apne Guru ji Thanks Jai Hind

    ReplyDelete
  4. jayhind
    select bhav
    #utkarshvision
    #govindsir

    ReplyDelete

Post a Comment